बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने चौथी बार नेशनल अवार्ड जीत कर अपने नाम और काम दोनों का डंका इंडस्ट्री में बजवा दिया है ।इस खुशी में उन्हें हर तरफ से बधाई मिलने लगी है ।
वहीं आज एक्ट्रेस का बर्थडे भी है, जिसके चलते सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक्ट्रेस को बधाई देते हुए पुरी के बीच पर बहुत ही सुन्दर सैंड आर्ट बनाई है । कंगना ने सुदर्शन पटनायक के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए उन्हें शुक्रिया अदा किया है ।
Many Thanks 🥰 https://t.co/5fZwW4TddT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 23, 2021
सुदर्शन पटनायक ने अपने ट्विटर पोस्ट पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि बॉलीवुड क्वीन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं । भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद आप पर बना रहे ।
योगी सरकार ने होली पर जारी की नई गाइडलाइन, किया उल्लंघन तो होगी कार्रवाई
बता दें कि बॉलीवुड में कंगना रनौत एक ऐसी एक्ट्रेस बनकर सामने आई हैं जो बिना हीरो के 100 करोड़ी फिल्में देती हैं । कंगना एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें महज 22 साल की उम्र में ही नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था ।कंगना को 2010 में फिल्म फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था ।
कंगना को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं । कंगना लगातार तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं ।बावजूद इसके कंगना ज्यादातर अवॉर्ड समारोह में जाने से परहेज करती हैं ।