मुंबई। सुपरस्टार राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी है। यशराज फिल्म्स ने एक कैरिकेचर जारी करते हुए राजेश खन्ना को याद किया है। कैप्शन में लिखा है – एक लीजेंड और इन्स्पायरिंग एक्टर। हालांकि दाग से पहले यश चोपड़ा इत्तेफाक में राजेश खन्ना को डायरेक्ट कर चुके थे लेकिन वो राजेश खन्ना की एक्टिंग से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने यशराज बैनर की पहली फिल्म में भी राजेश खन्ना को लेने का फैसला किया। हालांकि ये फिल्म लगते ही हिट नहीं हुई।
आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने गाइडेड मिसाइलों का जखीरा दोगुना किया
कई दिनों तक ऑडिएंस नहीं आया और फिर माउथ पब्लिसिटी के जरिए ये फिल्म धीरे धीरे हिट हुई औऱ फिर इतनी हिट हो गई कि सुपरहिट की श्रेणी में आ गई। दाग ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए और सुपरहिट फिल्म बनी। इस फिल्म की सफलता से जहां राजेश खन्ना की डिमांड रोमांटिक हीरो के तौर पर और बढ़ी वहीं यशराज बैनर भी प्रख्यात हो गया। बर्थ एनिवर्सरी पर राजेश खन्ना को याद करते हुए।
बप्पा का आर्शीवाद लेने सिद्दिविनायक मंदिर पहुंची कंगना रनौत, किया ये ट्वीट
आपको बता दें कि राजेश खन्ना ने यशराज के बैनर तले दाग जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। इस फिल्म में उनके साथ शर्मिला टैगोर और राखी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों ने भी काम किया था। यह भी संयोग है कि ये यश राज फिल्म के बैनर की पहली फिल्म थी। राजेश खन्ना लगातार सुपरहिट देने के कारण बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बने। यशराज फिल्म्स ने सुपरस्टार की बर्थ एनिवर्सरी पर अपने ही अंदाज में उनको याद किया है।