Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएससी में पहले दिन 198 छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

allahabaad university

इलाहाबाद विश्वविद्यालय

प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीकॉम में प्रवेश के लिए 537 छात्रों ने ऑनलाइन मोड में फीस जमा कर प्रवेश लिया। वहीं, बीएससी गणित में पहले दिन 351 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया गया था।

प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि बीएससी मैथ में दाखिले के लिए कुल 198 ने इविवि के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद 171 ने शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली। शनिवार को सुबह 10 से 11 बजे तक सीट आवंटन और आठ नवंबर की शाम पांच बजे तक फीस जमा होगी।

पीएम मोदी का IIT छात्रों को मंत्र, ग्लोबलाइजेशन के साथ आत्मनिर्भर होना भी जरूरी

सात नवंबर यानी आज शनिवार को सभी वर्ग में 182 व उससे अधिक और एसटी वर्ग में 92 व उससे अधिक अंक तथा ओबीसी में 165 व उससे अधिक अंक पाने वालों की ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। इसी दिन सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच विकल्प चयन और दस्तावेज अपलोड करना होगा। फिर आठ नवंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक सीट आवंटन और नौ नवंबर की शाम पांच बजे तक फीस जमा होगी।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार बीकॉम, बीए तथा बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश कार्य सात नवंबर से शुरू होगा। प्रवेश के इच्छुक सभी वर्ग के अभ्यर्थी जो इविवि प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वह कीडगंज परिसर में संपर्क करें।

Exit mobile version