उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देवीपाटन मंदिर मे माँ पाटेश्वरी की पूजा की और आदर्श गौ सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पर हैं । दौरे के दूसरे दिन शनिवार को उन्होने सुबह देवीपाटन मंदिर मे स्थित माँ पाटेश्वरी का दर्शन किया और पूजा अर्चना की।मुख्यमंत्री ने आज मंदिर परिसर मे बने आदर्श गौ सेवा केन्द्र का भी शुभारंभ किया।
#WATCH Balrampur: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath offers prayers at Devi Patan temple on the first day of #Navratri pic.twitter.com/QV7sw3VHF8
— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2020
उन्होने मंदिर के महंत और पुजारियो से भी मुलाकात की और मंदिर का जायजा लिया। श्री आदित्यनाथ देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर है। जिसके चलते उनका यहाँ आना जाना लगा रहता है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन मे आयोजित एक कार्यक्रम के जरिये महिला शक्ति योजना का शुभारंभ किया और गोरखपुर के लिए रवाना हो गये ।