Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नारी हूं मैं इस युग की… नारी की अलग पहचान बनाउंगी…

Mission Shakti

UP Mission Shakti Abhiyan

लखनऊ। नारी हूं मैं इस युग की… नारी की अलग पहचान बनाउंगी… बेटियों के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने वाले मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti) के तहत पावन पर्व नवरात्रि‍ (Navratri) के पहले दिन पुलिस विभाग (Police Department) की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को उच्‍चस्‍तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी स्कूल, कॉलेजों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय किया जाए। उन्‍होंने कहा कि शाम को पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर फुट पैट्रोलिंग भी करे।

प्रदेश भर में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत 10 अप्रैल से

इस बात को अधिकारी सुनिश्चित करें। महिलाओं की सुरक्षा, सम्‍मान और स्‍वावलंबन के लिए योगी सरकार ने प्रदेश भर में इस वृहद् अभियान की शुरूआत अक्‍टूबर 2020 से की । प्रदेश भर में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत 10 अप्रैल से होगी।

इसको लेकर सभी विभागों की ओर से तैयारियों को पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीएम ने अधिकारियों को महिला कांस्टेबल को बीट स्तर पर तैनात किए जाने के आदेश दिए।

महिला सुरक्षा पर CM योगी सख्त, यूपी में फिर से एक्टिव होगा एंटी रोमियो स्क्वॉड

दस अप्रैल से सभी विभागों के कर्मचारी समन्वय स्थापित कर महिला बीट अधिकारी के साथ गांव की महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

नगरीय वार्ड और गांवों में चलेगा अभियान       

प्रदेश में नगरीय वार्ड और गांवों में सप्ताह के एक दिन वृहद् अभियान शुरु कर ग्राम सचिवालय में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का अधिकारी समयबद्ध ढंग से निस्तारण करेंगे। इसको जल्‍द ही वार्ड स्तर पर लागू किया जाएगा।

Exit mobile version