Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Gem पोर्टल पर बायर कोे लाॅगिन पर जिला स्तर पर फिल्टर करने की सुविधा मिलेगी : सहगल

navneet sehgal

navneet sehgal

जेम पोर्टल पर के्रता एवं विक्रेताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप आवश्यक बदलाव करते हुए कुछ नई सेवाओं को जोड़ा गया है। अब जेम पोर्टल पर कैंटीन, कैटरिंग, लाण्ड्री, सिक्यूरिटी मैन पावर, एम्बुलेंस, एअर कण्डीशन लाॅजिस्टिक, कन्सल्टेंट हायरिंग एवं क्लाउड बेस्ड विडियो कान्फ्रेसिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इनके अलावा वेबसाइट, वेबपोर्टल तथा मोबाइल ऐप विकसित करने वाली एजेंसियां की सेवाएं भी जेम के माध्यम से प्राप्त की जा सकेंगी।

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि जेम पोर्टल पर क्रय प्रक्रिया की गुणवत्ता बढ़ाने व त्वरित कार्य करने हेतु अतिरिक्त कार्यक्षमताओं एवं विशेषताओं को सम्मलित किया गया है। इसके तहत क्रेता विभाग को स्कोप ऑफ वर्क अपलोड करने की भी सुविधा दी गई है। साथ ही स्टैगर्ड डिलिवरी का विकल्प, लम्बित भुगतान की स्थिति में क्रेता विभाग पर दण्ड ब्याज लगाने की व्यवस्था भी की गई है।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगल पाण्डे के बलिदान दिवस पर किया नमन

डा0 सहगल ने बताया कि जेम पोर्टल पर बायर कोे लाॅगिन पर जिला स्तर पर फिल्टर करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही पांच लाख रुपये से अधिक के आर्डर पर विक्रेताओं से सिक्यूरिटी मनी लिये जाने का प्राविधान किया गया है, ताकि विक्रेता क्रयादेश प्राप्त करने के पश्चात इसे अस्वीकार न कर सकें। क्रेता द्वारा किसी भी उत्पाद/सेवा को पोर्टल पर सर्च करने हेतु जेम अवेलबिलिटी टूल का प्रयोग कर जेम अवेलबिलिटी रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी।

यदि वांछित उत्पाद व सेवाएं पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, तब क्रेता विभाग अपनी आवश्यकतानुसार उत्पाद व सेवा की कस्टम बिड बनाकर पोर्टल पर फ्लोट कर सकते हैं।

प्रदेश में 5255 किसानों से 29529.68 मीट्रिक टन की गयी गेहूँ की खरीद

उन्होंने बताया कि जेम पोर्टल पर कस्टम बिड का विकल्प होने के फलस्वरूप शासकीय सामग्री के क्रय एवं सेवाओं के आपूर्ति हेतु ई-टेण्डरिंग की आवश्यकता नहीं रहेगी।

Exit mobile version