Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाईवे पर बाइक सवार पर गोलियां बरसाकर उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

Murder

Murder

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की शाम करीब चार बजे भागूपुर फ्लाईओवर पर बाइक सवारों ने पीछा कर रहे नगला कोकंदा निवासी रामबाबू (45) पर ताबड़तोड़ गोलियां दागकर हत्या कर दी। एक गोली बाइक की टंकी और तीन गोलियां सीने में लगी। वारदात करने के बाद हमलावर भाग निकले।

हाईवे पर सरेशाम गोलियां चलने और हत्या से दहशत फैल गई। पुलिस हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है। हत्यारों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

पुलिस के मुताबिक बुधवार को शाम करीब चार बजे खंदौली के गांव नगला कोकंदा निवासी रामबाबू बाइक से फिरोजाबाद की ओर से आ रहे थे। भागूपुर फ्लाईओवर पर पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। एक गोली बाइक की टंकी और तीन गोलियां रामबाबू के सीने में लगी।

गोलियां लगने से वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद हत्यारे असलाह लहराते हुए आगरा की ओर भाग निकले। हाईवे पर हुई वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस रामबाबू को एसएन आगरा ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर एसपी ग्रामीण  सत्यजीत गुप्ता भी पहुंचे और जानकारी ली। थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। हत्यारों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।

Exit mobile version