लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस की शह पर चोरी के आरोपित ने कपड़े प्रेस करने वाले बरेठा को बेरहमी से पीट दिया। शिकायत करने पहुंचे पीडि़त को आरोपित ने पुलिस कर्मियों के सामने भी उसकी पिटार्ई कर दी।
पीडि़त बरेठा का आरोप है कि आरोपित चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया था। कार्रवाई करने के बजाय पुलिस उससे थाने की साफ-सफाई का काम करवाती है। पुलिस कर्मियों के मुंह लगा आरोपित इलाके में शराब के नशे में धुत होकर दबंगई करता है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, अर्जुनगंज निवासी रामविलास अहिमामऊ पुलिस चौकी के पास कपड़े प्रेस करने की दुकान लगाता है। शुक्रवार की शाम वह रोज की तरह ही दुकान पर कपड़े प्रेस कर रहा था। इसी बीच पुलिस चौकी पर साफ -सफ़ाई का काम करने वाला चोरी का आरोपी परशुराम दुकान पर आ गया और शराब के नशे में गाली-गलौच करने लगा। पीडि़त ने जब मना किया तो आरोपी उसे मारने लगा।
फैक्ट्री मालिक हत्याकांड: शक की सुई घूम रही करीबियों पर, पुख्ता सबूत की तलाश में जुटी पुलिस
पीडि़त ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। जिसके बाद वह चौकी में भाग गया और वहीं से गाली देने लगा। पीडि़त रामविलास का आरोप है कि जब मामले की शिकायत चौकी पर करने गया तो वहां भी आरोपी ने उसे पीटा। जबकि चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी सुनवाई करने के बजाए मूकदर्शक बने रहे। इस संबन्ध में जब थानाध्यक्ष विजयेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने स्वयं के बस्ती जिले में होने और सीयूजी न बर पर फोन करने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
पीडि़त ने बताया कि आरोपी परशुराम को पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा था। जिसके बाद उस पर कार्रवाई करने के बजाए चौकी पर नौकरी करने के लिए रख लिया गया। सूत्रों की मानें तो आरोपी के पास कोई पहचान पत्र भी नहीं है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी उसे चौकी पर रखे हुए हैं। जिसके बल पर वह आसपास के गरीब दुकानदारों पर धौंस जमाता है।