Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवमी के मौके पर सीएम योगी ने नौ कन्याओं के पाखरे पैर, देखें तस्वीरें

सीएम योगी

सीएम योगी ने की कन्या पूजन

नवरात्रि के आखिरी दिन नवमी के मौके पर हर वर्ष की भांति इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौ कन्याओं और एक बटुक का पूजन किया। गोरक्षनाथ मंदिर में रविवार सुबह नवमी पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने नौ कन्याओं के पैर पखारने के बाद उनका पूजन कर उन्हें दक्षिणा दी। साथ ही उन्हें अपने हाथों से भोग भी लगाया। इस दौरान वे छोटी-छोटी कन्याओं से बात करते भी दिखे।

वैसे तो हर साल गोरक्षनाथ मंदिर में 51 कन्याओं का पूजन किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सिर्फ नौ कन्याओं को ही पूजा गया। कन्या पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्रीनेत की पूजा अर्चना की।

 

मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन के बाद कहा कि मां शक्ति के प्रतीक के तौर पर नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया। मां शक्ति के प्रति भारत की सनातन आस्था रही है। इस पूजन के तत्काल के बाद विजयादशमी की शुभ तिथि शुरू हो रही है। मैं प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां शक्ति के स्वर्रूप में कन्याओं का पूजन भारत की उस सनातन व्यवस्था का प्रतीक है जहां बेटियों को मां दुर्गा का रूप दिया गया है। मैं इस अवसर पर सभी मां शक्ति स्वरूपा बेटियों को भी बधाई देता हूं।

तेलंगाना: 35 रू/ किलों की दर से मिलेगी सिर्फ दो किलो प्याज, दिखाना होगा पहचान पत्र

हालांकि अपने सन्देश में मुख्यमंत्री ने कोरोना महामरी के कह्तरे को भी लेकर चेताया। उन्होंने कहा कि हमें जोश में होश नहीं खोना है। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, मास्क और दो गज की दूरी रखकर ही सुरक्षा के साथ त्योहारों को मनाना है।

Exit mobile version