नई दिल्ली। कोरोना के दौरान पूरी दुनिया की एयरलाइंस कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। और तो और आम जनता भी हवाई सफर करके दूसरी जगह जाने से कतरा रही है। इसी क्रम में लोगों को सफर करने के लिए लुभावने ऑफर पेश किए जा रहे हैं। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त रूप से चलाई जाने वाली विमान कंपनी एयर विस्तारा एयरलाइन के भारत में 6 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर ‘The Grand 6th Anniversary Sale’ ऑफर शुरू किया गया है। इसके तहत कंपनी सस्ते दामों पर टिकट बेच रही है। एयरलाइन ने ट्वीट के जरिये बताया है कि भारत में उसके छह वर्ष पूरे हो गए हैं और इस अवसर पर वह सेल लेकर आई है।
मोदी सरकार नए कृषि कानूनों को तत्काल वापस ले : मायावती
घरेलू उड़ान पर इस सेल की शुरुआत 1299 रुपये से हो रही है। सेल की अंतिम तारीख 9 जनवरी आधी रात तक है। सेल के तहत बागडोगरा से डिब्रूगढ़ के लिए एक तरफ का किराया 1496 रुपये है। पटना से दिल्ली के लिए एक तरफा किराया 2246 और दिल्ली से लखनऊ 1846 रुपये है। इस टिकट पर 25 फरवरी 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच यात्रा की जा सकती है।