Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

न्यायालय के आदेश पर गैंगरेप के आरोपियों पर अभियोग दर्ज

हरदोई। बेनीगंज कोतवाली इलाके के एक गांव में मां के साथ खेत पर गई एक किशोरी के साथ सामूहिक रेप का मामला सामने आया है। जो दो महीने पहले की वारदात है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।

बेनीगंज में दर्ज कराई गई एफआईआर में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी 13 साल की बहन अपनी मां के साथ 21 नवंबर 2021 को शौच के लिए गांव के बाहर गयी हुई थी। गांव का ही अखिलेश अमित और कमलेश मिल गया। आरोप है कि उसकी मां को इन लोगों ने पकड़ कर रस्सी से बांध दिया। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बहन को बाग में ले जाकर पहले कमलेश ने और उसके बाद अन्य दोनों ने बारी-बारी से बुरा काम किया। किसी तरह से किशोरी अपनी मां के पास पहुंची और उसे रस्सी से खोला। मुंह से कपड़ा निकाला और पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद महिला अपनी बेटी को लेकर घर पहुंची और परिजनों को सूचना देकर बेनीगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने के लिए गई।

आरोप है कि वहां पर दरोगा ने संबंधित व्यक्तियों से सुलह-समझौता करने की बात कहकर उसे चलता कर दिया। उच्चाधिकारियों को भी शिकायती पत्र दिए गए, लेकिन मुकदमा नहीं पंजीकृत किया तो पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। जिसके आदेश के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में विवेचना व कार्यवाही की जा रही है।

पीड़ित के मुताबिक किशोरी को 21 नवंबर 2021 को गांव का ही आरोपी विपिन अपने साथी के साथ मिलकर रात में उठा ले गया था। इस मामले में विपिन के खिलाफ कई धाराओं में बेनीगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपिन को जेल भेजा जा चुका है। उसके बाद यह दूसरी घटना घटित हुई। यह भी आरोप है कि उस समय भी आरोपित कमलेश ने विपिन से किशोरी को घर से अगवा करवाया था।

Exit mobile version