Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम बनने वाले सवाल पर सोनू सूद बोले जो जहां हैं वो वहां सही हैं

Sonu Sood

Sonu Sood

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। इससे बचने के लिए लोग अपनी पूरी कोशिश कर रहें हैं। हर दिन बढ़ते मामले कहीं न कहीं लोगों के अंदर डर पैदा कर रहें हैं। बढ़ते मामले इस बात का संकेत देता है कि कोरोना पूरी दुनिया में बुरी तरह पैर पसार चुका है। महाराष्ट्र (maharashtra) और दिल्ली (delhi) में रोजाना कोरोना (coronavirus) के मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। जिसके बाद एक बार फिर कोरोना काल में बने मसीहा सोनू सूद सामने आए है। जिसके बाद वे आए दिन सुर्खियों में रहते हैं।

हाल ही में उनका एक वीडियो मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने पोस्ट किया है। जिसमें वो अपने घर के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत पिलाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी लोग अपनी-अपनी परेशानियों और बातों को रखते हैं। ऐसे में ही पैपराजी उनसे सवाल पूछता है कि सोनू आपका अगला पीएम बनने पर क्या विचार है? जिसपर शानदार प्रतिक्रिया देकर एक्टर एक बार फिर सबका दिल जीत लेते हैं।

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर आई ट्रोलर्स के निशाने पर

पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए एक्टर सोनू सूद कहते हैं,’जो जहां वो वहां सही है। आम इंसान ही बेहतर हूं। आप लोगों के साथ तो खड़ा हूं।’ खैर, सोनू सूद ने अपने जवाब से ये बात भी साबित कर दिया है, कि उन्हें राजनीति में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है, और वो बतौर आम इंसान ही लोगों की मदद करना चाहते हैं।

 

Exit mobile version