Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KBC-12 के सेट पर फैन ने बनाई रंगोली तो इमोशनल हुए बिग बी

amitabh bacchan

अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (78) फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं। फिल्मों के अलावा मेगास्टार ने पॉप्युलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। इस शो ने ऑडियंस को करोड़ों रुपये जीतने के साथ, फिल्म इंडस्ट्री के महानायक से मिलने का खास मौका दिया है।

अक्षय कुमार की पहल #AbHamariBaariHai को सपोर्ट करते हुए लिखी खूबसूरत पोस्ट

इस शो में अकसर फैन, अमिताभ बच्चन को शानदार सरप्राइज देकर स्पेशल फील कराते रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इसी से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में 7 नवंबर, 2020 को 51 साल पूरे किए। इस मौके पर एक व्यक्ति ने अमिताभ की रंगोली बनाकर उन्हें खुश किया और स्पेशल महसूस कराया।

‘केबीसी 12’ के सेट से अमिताभ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “नहीं, यह एक पेंटिंग नहीं है, यह ‘रंगोली’ है जो एक व्यक्ति ने मेरे फिल्म इंडस्ट्री में 51 साल के पूरे होने पर बनाई। ‘रंगोली’ के नीचे तारीख को पढ़ें, 7 नवंबर 1969 और नाम सात हिन्दुस्तानी। इस तारीख को मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई थी। यह मुझे 7 नवंबर, 2020 को प्रेजेंट की गई।”

Exit mobile version