मथुरा। थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 120 के एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर गांव मदनपुर के समीप शनिवार शाम दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार दम्पत्ति से लाखों रूपए के जेवरात लूट लिये।
लूट की घटना को अंजाम दे राया कट से बदमाश रफूचक्कर हो गए। बाइक सवार महिला अपने पति और बच्चों के साथ शादी समारोह में भाग लेकर राया से बलदेव जा रही थी। सूचना पर पहुंचे एसएसपी सहित एसपी देहात ने घटना का निरीक्षण कर जल्द खुलासे की बात कही है।
विदित रहे कि, नवागत थानाध्यक्ष के चार्ज लेते ही बदमाशों ने दी खुली चुनौती पुलिस को दे डाली। थाना जमुनापार के गांव खुटिया निवासी रामवीर पत्नी पूनम और बच्चों के संग बलदेव के गांव गड़सौली ससुराल साले की शादी में गया था। शनिवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे बाइक से घर लौट रहा था।
प्रदेश में अब तक लगाई जा चुकी कुल 1,35,87,179 वैक्सीन की डोज : सहगल
एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन-120 के एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर गांव मदनपुर के समीप बाइक सवार दंपती पहुंचे। पीछे से आ रहे पल्सर सवार दो लुटेरों ने बाइक को लात मारकर गिरा लिया।
दो लुटेरों ने हथियार के बल पर महिला से सोने की चेन, चार अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमकी, चांदी की पायल लूट ली और राया कट से होते हुए भाग गए। महावन पुलिस ने जानकारी जुटाई। मौके पर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, एसपी देहात श्रीशचंद भी पहुंच गए।
यूपी में AKTU के छात्र रोकेंगे ऑक्सीजन की लीकेज और वेस्टेज
एसएसपी ने जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित कीं। एसपी देहात ने बताया कि महिला के जेवरात लूटे हैं। इसका मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इधर, शनिवार को ही नवनियुक्त थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने चार्ज संभाला और बदमाशों ने वारदात कर खुली चुनौती दे डाली।