Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योग दिवस पर कंगना बोलीं, योग हर सवाल का है जवाब.. क्या आपने अब तक मौका दिया?

Kangana said Yoga answered every question, have you given a chance till now?

Kangana said Yoga answered every question, have you given a chance till now?

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही अपने परिवार की योग स्टोरीज शेयर कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कंगना ने परिवार की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और माता-पिता के बाद भाई अक्षत, भाभी ऋतु की योग स्टोरीज शेयर कीं। इसके बाद अब कंगना ने बहन रंगोली चंदेल की योग स्टोरी फैन्स के साथ साझा की है। रंगोली की स्टोरी शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है कि इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘रंगोली की योग स्टोरी सबसे ज्यादा प्रेरणात्मक है, एक सिरफिरे आशिक ने रंगोली पर एसिड फेंका था, जब वो मुश्किल से 21 साल की थीं… थर्ड डिग्री बर्न था, करीब आधा चेहरा झुलस गया था, एक आंख की रोशनी चली गई थी, एक कान पिघल गया था और ब्रेस्ट भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे। उन्होंने बताया कि रंगोली की दो-तीन साल में करीब 53 सर्जरी हुईं, लेकिन वो भी काफी नहीं थीं।’

उन्होंने आगे कहा कि उस सब के बाद ‘मुझे सबसे ज्यादा चिंता उनके मानसिक स्वास्थ्य की थी, क्योंकि उन्होंने बोलना छोड़ दिया था… हां चाहें कुछ भी होता वो एक शब्द नहीं बोलती थीं, बस चीजों को देखती रहती थीं। रंगोली एक एयरफोर्स ऑफिसर के साथ इंगेज्ड थीं, लेकिन जब उसने एसिड अटैक के बाद रंगोली का चेहरा देखा तो कभी लौटकर उसके पास वापस आया ही नहीं। लेकिन तब भी रंगोली की आंख में एक आंसू तक नहीं था और न ही उसने एक शब्द कहा था।’ उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, ‘मुझे डॉक्टर्स ने कहा था कि रंगोली शॉक में है, जिसके बाद उसे थैरेपी दी गईं, साइकेट्रिस्ट की मदद ली गई, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया, कोई मदद नहीं मिली। उस वक्त मुश्किल से मैं 19 साल की थी, मैं अपने टीचर सूर्य नारायण के साथ योग करती थी और मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि ये यह जलने और मनोवैज्ञानिक आघात वाले रोगियों को भी रेटिना ट्रांसप्लांट रिकवरी और खोई हुई दृष्टि पाने में मदद कर सकता है।’

फादर्स डे पर एक बलिदानी मां को नमन, डॉ हर्षवर्धन ने लॉन्च की कृष्णा सक्सेना की नई किताब

इसके बाद अपने कैप्शन के आखिर में कंगना रनौत ने लिखा, ‘मैं चाहती थी कि वो कैसे भी मुझसे बात करें, तो मैं उनको अपने साथ हर जगह ले जाने लगी, यहां तक की योग क्लास के लिए भी, उन्होंने मेरे साथ योग करना शुरू किया और मैंने उनमें एक कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन देखा। न सिर्फ वो अपने दर्द और मेरे बुरे जोक्स पर रिएक्ट करने लगीं बल्कि उनकी एक आंख की रोशनी भी वापस आने लगी। योग हर सवाल का जवाब है, क्या आपने अब तक उसे मौका दिया?’

 

Exit mobile version