वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे रोमांचक टेस्ट सीरीज एशेज का आगाज होने जा रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के आखिर में होने वाली इस सीरीज का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित 5 मैचों की तारीख और आयोजन स्थल की घोषणा की गई।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ घर पर एक मात्र टेस्ट सीरीज में खेलेगी। आप को बता दे कि पिछले साल कोरोना महामारी के फैलने की वजह से इस मुकाबले को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। इस मैच को इस साल होबार्ट में 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेला जाना है। इसके ठीक बाद 5 मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत होगी।
धमाकेदार एक्शन के साथ आएगी सुपरस्टार अजीत की फिल्म ‘वलिमई’: आर के सुरेश
एशेज सीरीज की शुरुआत दिसंबर के पहले हफ्ते में ब्रिसबेन में होगी। पहला मैच 8 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच गाबा में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 16 से 20 दिसंबर से बीच एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। बॉक्सिंग डे परंपरा को जारी रखते हुए दोनों टीमें तीसरा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेलने उतरेगी। नए साल की शुरुआत सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के साथ होगी। सिडनी में 5 से 9 जनवरी के बीच खेलने उतरेगी। सीरीज का अंत पर्थ की तेज पिच पर 14 से 18 जनवरी के बीच होगा।