Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक बार फिर विराट अपनी 71वीं सेंचुरी लगाने से चूके, फैंस हुए निराश

Once again Virat missed his 71st century, fans were disappointed

Once again Virat missed his 71st century, fans were disappointed

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का बोलबाला रहा है और लंच तक भारत ने अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान विराट कोहली दूसरे दिन के अपने स्कोर 44 में एक भी रन नहीं जोड़ सके और काइल जैमिसन का शिकार बने। विराट की पारी को देखकर यह उम्मीद जगी थी कि भारतीय कप्तान डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपने शतक के सूखे को खत्म करने में सफल रहेंगे। हालांकि, कोहली ने तमाम भारतीय फैन्स को एकबार फिर निराश किया।

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के आउट होने के बाद फैन्स ने 71वीं सेंचुरी के लंबे होते इंतजार पर भावुक प्रतिक्रिया दी, तो वहीं कुछ फैन इस पर मजे लेते हुए भी नजर आए। विराट काइल जैमिसन की अंदर आती गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और एलबीडब्ल्यू हो गए। टीम इंडिया के कप्तान ने रिव्यू का भी इस्तेमाल किया, लेकिन वह फैसले को बदल नहीं पाए। विराट 132 गेंदों का सामना करने के बाद 44 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ एक चौका लगाया।

भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाकर न्यूजीलैंड को दिया न्यौता

कप्तान के आउट होने के बाद भारतीय पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 रनों पर नील वैगनर का शिकार बने। वहीं, ऋषभ पंत ने भी अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया और 22 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 4 रन ही बना सके। रविचंद्रन अश्विन ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन वह टिम साउदी की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

 

Exit mobile version