Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेढ़ साल के बच्चे का  कुकर में सिर फंसा, डॉक्टरों ने कटर से काटकर बचाईं जान

आगरा के  लोहामंडी के खाती पाड़ा में डेढ़ साल के बच्चे ने खेलते- खेलते कुकर में सिर फंसा लिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और तुरंत उसे डॉक्टर के पास लिए गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों की टीम ने कुकर को कटर से काटकर बच्चे को बचा लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। कोसी कला मथुरा की रहने वाली सुमायला अपने बेटे हसन रजा के साथ आगरा के लोहामंडी खातीपाड़ा में अपने मायके आई थी।

शुक्रवार को हसन ने खेलते समय कुकर के अंदर सिर डाल दिया। सिर फंसने पर वह छटपटाने लगा। पहले परिवार वालों ने सिर में फंसा कुकर निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकाल पाए।  कुकर न निकलने पर परिवार के लोग बच्चे को राजामंडी के एमएम चैरिटेबल अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने बच्चे को आपरेशन थिएटर ले जाकर कुकर निकालने की कोशिश की, पर कुकर नहीं निकला।

आखिर में डॉक्टरों ने ग्लाइडर मशीन से कुकर को काट कर निकाला। इसमें 2 घंटे लग गए। बच्चे की मां ने कहा कि वह ऐसे डॉक्टर्स को जिंदगी भर नहीं भूल सकती। उन्होंने बच्चे को नया जीवन दिया है। हॉस्पिटल के डॉ. फरहत खान ने बताया कि जब बच्चे को उनके पास लाया गया तो वह काफी परेशान था।

हमारे साथ परेशानी यह थी कि सिर अंदर फंसा होने के कारण हम उसे बेहोश नहीं कर सकते थे। वह लगातार हिल डुल रहा था और रो रहा था। सिर सबसे नाजुक जगह होती है। इसलिए कुकर काटते समय बहुत खयाल रखना पड़ा। बच्चा अब बिल्कुल स्वस्थ्य है।

Exit mobile version