Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्जी रमी सर्किल एप से ठगी करने वाला गिरफ्तार

Divyang gets GST notice of 86 lakhs

Divyang gets GST notice of 86 lakhs

कानपुर। टीवी पर चाहे कोई भी फिल्म स्टार रमी सर्किल एप (Fake Rummy Circle app) का विज्ञापन करे। चाहे वो कितना भी मेगा प्राइज जीतने का लालच दे लेकिन आप फंसना नहीं। हो सकता है कि इसके पीछे कोई शातिर आपकी गाढ़ी कमाई पर अपनी नजरें गडाकर घात लगाए हो।

क्राइम ब्रांच ने फर्जी रमी सर्किल एप (Fake Rummy Circle app)  से ठगी करने वाले एक अभियुक्त को दबोचा है। अभियुक्त अब तक बड़ी संख्या में लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है।

ऐसे करता था ठगी

रम्मी एप के माध्यम से फर्जी आर्मी ऑफिसर बन कर करोड़ों की ठगी करने वाले मेवाती गैंग का पर्दाफाश क्राइम ब्रांच द्वारा किया गया है। अभियुक्त फर्जी रमी एप की आईडी के माध्यम से फोन पे पर लिंक भेजकर रुपयों को जमा कर लेता था। नौबस्ता निवासी अजय कुमार दीक्षित ने थाना नौबस्ता पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके खाते से खुद को आर्मी अफसर बताने वाले युवक ने रुपये निकाल लिए।

मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच ने अभियुक्त का नाम शाहरुख पिता का नाम फारुख निवासी पाउसर पलवल हरियाणा के रूप में हुई। एसपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि हरियाणा के मेवात में रहने वाले अता मोहमद और सिराज के साथ मिलकर आनलाइन ठगी करते थे।

पुलिस अता मोहम्मद व सिराज की तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक वरुण प्रताप सिंह थाना नौबस्ता प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक मानवेंद्र सिंह हेड कॉन्स्टेबल शमशाद अली हेड कॉस्टेबल राहुल पांडेय हेड कॉस्टेबल अब्दुल सालिम कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र प्रताप सिंह चालाक प्रवीण कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version