उत्तर प्रदेश की बदायूं पुलिस ने 80 लाख रुपये का कपड़ा रास्ते मे बेचकर अपने ही ट्रक में लगाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 60 लाख का कपड़ा बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को अलापुर थाना क्षेत्र में कपड़े से भरे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने देखा तो उसे माजरा समझते देर नहीं लगी क्योंकि आग खुद लगाई गई थी। जांच में पता चला कि ट्रक का चालक बबलेश खुद ही ट्रक का मालिक है और सूरत से कपड़ा भरकर पटना के लिए चला था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक चालक बबलेश को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने कपड़ा बेचकर खाली ट्रक में खुद ही आग ली थी। उसने बताया कि ट्रक में लदा कपड़ा उसने रामपुर जिले के मिलक के रहने वाले शाहनवाज़ और नावेद को बेच दिया है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये है ।
श्री चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 175 गांठो में बंधा कपड़ा बरामद कर लिया है। ट्रक में लगभग 80 लाख का कपड़ा भरा लदा था। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी शाहनवाज़ और नावेद की तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ट्रक मालिक गुजरात से रेडीमेड कपड़ा भरकर बिहार ले जा रहा था। उसके मन में ऐसा लालच बैठा की उसने कपड़ा रास्ते में ही बेच दिया और कपड़े की कतरने भरकर खुद ही अपने ट्रक में आग लगा दी। लाख चालाकियों के बाद भी वह बच नहीं पाया और आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।