Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आनंदी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार

Arrested

arrested

लखनऊ। चौक थाना क्षेत्र कोठी खुनखुन जी स्थित प्राचीन आनंदी माता मंदिर (Anandi Mata Mandir) में हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया है। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसके पास से चांदी का छत्र, मुकुट, नकदी समेत अन्य चीजें बरामद कर ली गई हैं।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी एस चन्नपा ने वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किया गया चोर प्रदीप उर्फ सुनील उर्फ कालिया मूलरुप से सीतापुर का रहने वाला है। वह शातिर किस्म का चोर है। पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक छोटे से मिले सुराग पर गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।

पूछताछ में उसने स्वीकारा किया है कि मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की वारदात करने के बाद पहले वह अपने घर गया फिर बहन के यहां पहुंचा था। शनिवार को वो वहां से पक्कापुल पहुंचा, तभी पुलिस ने उसे पकड़ते हुए जेल भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी की ओर से मंदिर चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Exit mobile version