Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

STF का फर्जी सिपाही बनकर वन विभाग के अफसरों को धमकाने वाला गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने अम्बेडकरनगर जनपद से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त एसटीएफ का फर्जी सिपाही बनकर वन विभाग के अधिकारियों को धमका रहा था।

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक लाल प्रताप सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक आदित्य सिंह ने टीम के साथ अम्बेडकर नगर जनपद के वन गांव मोड़ के पास से अपराधी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम दीपक पाण्डेय बताते हुए जुर्म को स्वीकारा है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त खुद को एसटीएफ का सिपाही बनकर कई अधिकारियों को फोन करके रौब दिखाकर उन्हे प्रभाव में लेते हुए अनुचित कार्य करने का दबाव बनाता था। हाल ही में उसने अम्बेडकरनगर के वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन पर रौब दिखाकर सरकारी काम में बाधा डाल रहा था। उनकी शिकायत पर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version