Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

30 कुंतल डोडा पोस्त के साथ  एक गिरफ्तार

Arrested

arrested

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास से पुलिस ने गुरुवार रात एक कंटेनर से 30 कुंतल डोडा पोस्त फूल (poppy) बरामद किया। इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने शुक्रवार को बताया कि अहरौरा थानाध्यक्ष संजय सिंह को एक सूचना मिली कि लाल रंग की एक कंटेनर से डोडा पोस्त फूल लादकर राजस्थान ले जाया जा रहा है। सोनभद्र की ओर से आ रही कंटेनर को बार्डर पर रोका गया तो चालक वाहन को रोककर भागने लगा। हालांकि पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह झारखंड के रांची से कंटेनर पर डोडा पोस्त लादकर राजस्थान ले जा रहा था।

कंटेनर की तलाशी कराई गई तो बोरे में भरकर डोडा पोस्त फूल रखा गया था। डोडा पोस्त फूल का वजन कराया गया तो वह 30 कुंतल था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित बुद्धाराम पुत्र देवाराम बिश्नोई जलौली, मंडोर थाना डांगियावास जिला जोधपुर राजस्थान का निवासी है। इस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

पोस्त एक फूल वाला पौधा होता है। इसकी खेती मुख्य रूप से भारत, चीन, तुर्की आदि देशों में की जाती है। भारत में पोस्ते की फसल उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बोई जाती है।

पोस्ते की खेती और व्यवसाय करने के लिए आबकारी विभाग से अनुमति लेना आवश्यक है। पोस्त के पौधे से अफीम निकलती है। सूखे पोस्त के छिलके को डोडा कहते हैं, जिसे पानी में भिगोकर बचा हुआ अफीम का अर्क घोलकर निकाल लिया जाता है। इसमें से मॉर्फिन और कोडीन निकाला जाता है, जिसका इस्तेमाल दवाओं में किया जाता है।

Exit mobile version