गुवाहाटी। गुवाहाटी की पुलिस टीम ने ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को भारी मात्रा में हेरोइन समेत गिरफ्तार (Arrested) किया है। इसकी जानकारी गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को दी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गुवाहाटी पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पड़ोसी राज्य से एक मोहम्मद अब्दुल नूर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित के पास से 22 साबुनदानी में छिपाकर रखी गई 300 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर, कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।