Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक करोड़ से अधिक की अवैध डोडा अफीम पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

Arrested

arrested with illegal Doda opium poppy

कानपुर। सचेंडी पुलिस ने भौती ओवर ब्रिज के पास से बुधवार को डीसीएम में अवैध रूप से जा रहे एक करोड़ पांच लाख की अफीम पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राजस्थान के जोधपुर जनपद में स्थित राजीव गांधी थाना क्षेत्र के हनुमान नगर पाल बालाजी निवासी गुलाब शर्मा पुत्र कालूराम है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मौके से भागने में कामयाब हुए व्यक्ति नाम राजू है। बरामद किया अवैध डोडा (अफीम पोस्त) है। हम लोग रांची (झारखंड)से लेकर राजस्थान के लिए जा रहे थे।

यह कार्रवाई शासन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सचेंडी थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों के चेकिंग के दौरान तस्करी करके ले जा रहे माल को बरामद किया है।

इस सम्बन्ध में सचेंडी थाने में अभियुक्त गुलाब शर्मा तथा फरार अभियुक्त राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार हुए राजू की तलाश में टीमें लगा दी गई है। इतनी बड़ी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पचास हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

Exit mobile version