मीरजापुर। प्रभारी निरीक्षक कछवां रामस्वरूप वर्मा व सर्विलांस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कछवां क्षेत्र से 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal English liquor) लदी एक कंटेनर वाहन को बरामद किया। वाहन चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार को पुलिस मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए वाहन में मेकडावल ब्रांड की 150 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। इसकी अनुमानित मूल्य लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई।
पूछताछ के दौरान वाहन चालक विक्रमलाल पुत्र मांगीलाल निवासी गुड़भेली थाना बड़ोत जनपद आगर (मध्य प्रदेश) ने बताया कि पुराने वाहन को असेम्बल कर अथवा चोरी के वाहन का कूटरचित दस्तावेज बनाकर असली ब्रांड की नकली शराब बनाकर बिहार ले जाकर उसे ऊंचे मूल्य पर बेचते हैं।
पकड़ी गई शराब रोहतक (हरियाणा) से लेकर फर्जी वाहन से बिहार ले जा रहे थे। कछवां थाने पर आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।