सिद्धार्थनगर। जनपद के सशस्त्र सीमा बल बढ़नी द्वारा राष्ट्रीय क्राइम व्यूरो के सहयोग से भारत नेपाल सीमा पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक के पास से 20 किग्रा. नेपाली चरस (Charas) बरामद किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है
सीमा सुरक्षा बल बढनी के सहायक कमांडेंट पंकज साहा अपने सहयोगियों के साथ सीमा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।इसी बीच सीमा स्तंभ 568 के निकट (कल्लनडीह गांव) से नेपाल से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को संदेह होने पर गश्ती दल ने रोका।
उक्त युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 20 किलो चरस बरामद हुआ। युवक ने अपना नाम अब्दुल रशीद पुत्र स्व. अब्दुल हफीज निवासी बढ़नी कस्बा मुहल्ला भट्ठा बताया है।
भारी मात्रा में मादक पदार्थ की बरामदगी होने पर सीमा सुरक्षा बल ने मामले की सूचना एनसीबी को दी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने बरामद व सीज किये गए चरस, मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल व सिम आदि तथा अभियुक्त को अपने कब्जे में लेकर मामले की गहन पड़ताल करनी शुरू कर दी।
ब्यूरो व एसएसबी के अधिकारियों ने अभियुक्त के पूरे परिवार व उसके सम्पर्कों की जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है।