बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा शनिवार को एक तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) करके उसके कब्जे से 152 पुड़िया स्मैक बरामद किया। पकड़ी गयी स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रूपये आंकी जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है। कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा एक तस्कर धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी निवासी ग्राम लबनापार थाना कोतवाली को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 152 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है जिसका वजन 39 ग्राम है ।
इस स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रूपया है तस्कर के विरूद्ध आईपीसी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। तस्कर द्वारा स्मैक को कहां-कहां बेचा जाता था उसके बारे में पूछताछ की गयी है। इसमें शामिल और लोगों की भी गिरफ्तारी (Arrested) करायी जायेगी।