उत्तर प्रदेश सरकार ने नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख एवं अन्य जिला मार्गों के 23 चालू कार्यों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए एक अरब 04 करोड़ 27 लाख की धनराशि का आवंटन की है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
प्रदेश में गुणवत्तायुक्त सड़कों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रयासरत है, @uppwdofficial
जनपद गोण्डा में पी.डी. बन्धा से अहिरनपुरवा, गोसाईपुरवा, गढ़ी, पासीपुरवा, तिवारीपुरवा होते हुए जबरनगर तक सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य हेतु 499.34 लाख रू. धनराशि स्वीकृत की। pic.twitter.com/dx9lC7iD4t
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 16, 2021
उन्होंने बताया कि इन 23 चालू कार्यों में सुलतानपुर, बलरामपुर, मिर्जापुर व गौतमबुद्धनगर में 02-02 तथा मथुरा, फिरोजाबाद, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, रामपुर, चन्दौली व जौनपुर में 01-01 कार्य शामिल हैं।
गोरखपुर पहुंचे CM योगी, महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का किया निरीक्षण
जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि नाबार्ड योजना के तहत निर्माणाधीन मार्गों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति नियमित समीक्षा कर शासन को उपलब्ध करायी जाय।
उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।