बिजनौर। जिले में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट (Bus Overturns) गई। हादसे में मासूम की मौत (Death) हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सवारियों को बाहर निकाला। घायलों (Injured) को अस्पताल पहुंचाया।
हादसा जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-74 पर आधी रात 2.30 बजे हुआ। यहां एक प्राइवेट बस सवारियों को भरकर देहरादून से लखीमपुर जा रही थी। बस में करीब 80 सवारियां बैठी थी। हाईवे में अफजलगढ़ के पास एसआरएस पेट्रोल पंप के निकट अचानक बस का टायर (Tyre Brust) फट गया।
टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी, धामपुर पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने एक 8 साल के बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।
36 घंटे में बीजेपी ने बदला चंबा सीट का कैंडीडेट, ये है बड़ी वजह
शेरकोट थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि टायर फटने से बस पलट गई थी। बस में करीब 70-80 व्यक्ति सवार थे। सभी यात्रियों को सकुशल उनके गंतव्य स्थान के लिए दूसरी बस की व्यवस्था करके रवाना कर दिया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।