फ़तेहपुर। जनपद में बीती रात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बदमाशों की सूचना होने पर जंगल को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद पुलिस ने आत्समपर्ण के लिए कहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोतस्कर के पैर में गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया। इसी बीच एक अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जिसकी तलाश में पुलिस टीम जंगल में काॅम्बिंग करती रही।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर हथगाम थाना पुलिस व एसओजी की टीम ने थाना क्षेत्र के गौरा गांव के जंगल में बीती रात घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की।
महिला को निर्वस्त्र कर दी थर्ड डिग्री, SHO व महिला दारोगा समेत तीन सस्पेंड
मुठभेड़ के दौरान काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्त रिजवान पुत्र जमील निवासी पट्टीशाह थाना हथगाम के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल रिजवान को पुलिस ने इलाज के लिए पीएचसी हथगाम में भर्ती कराया है। जबकि उसका भाई फयाज अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। हत्थे चढ़े गो तस्कर से एक अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, चापड़, गोवध का ठीहा आदि समान के अलावा काटने के लिए लाई गयी एक जिंदा गाय मौके से बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार (arrested) अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, काफी समय से पुलिस को इसकी तलाश थी। उसके खिलाफ थाना हथगाम में गोकशी के 29 मुकदमे दर्ज हैं। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जंगल मे लगातार काॅम्बिंग कर रही है।