बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस के साथ हुई मुठभेडृ (Encounter) में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य फरार हो गये हैं।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात हुई इस मुठभेड़ (Encounter) में गिरफ्तार बदमाश के पास से लूटी गई नकदी, अवैध असलहा कारतूस व सुलट मोटरसाइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि कल देर रात थाना कोतवाली देहात पुलिस जैनपुर मोड़ पर चैकिंग कर रही थी तभी एक बुलट मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उन्होंने बाइक को तेजी से भगाना शुरू कर दिया । जिसपर पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तभी बम्बे के कच्चे रास्ते से भागने पर बदमाशों की बाइक अनियन्त्रित होकर फिसल गयी बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि उसके दो अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए । पुलिस ने बदमाशों की पहचान फारूख उर्फ सितारा निवासी ग्राम मैनापुठी थाना सरूरपुर जनपद मेरठ ,अजीम निवासी मौ0 घोसियान थाना सरधना जनपद मेरठ एवं नीतेश निवासी गगनौली थाना लक्सर जनपद हरिद्वार के रुप में की हैं। घायल बदमाश फारूख को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बदमाशों के कब्जे से लूटे गये 1,12,000/- रुपये नकद, अवैध असलहा, कारतूस व बुलट बाइक बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो थाना कोतवाली देहात पर 04. अगस्त 2023 को पंजीकृत मुकदमा के धारा 395/120बी में वांछित चल रहे थे पुलिस द्वारा तकनीकी माध्यमों से इन बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे थे कि इसी क्रम में आज बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।