Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिनदहाड़े चाँदी व्यापारी से एक करोड़ पांच लाख की लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

loot

loot

मथुरा जनपद में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को दिनदहाड़े लूट लिया। लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शहर के मंडीरामदास की गली रामपाल निवासी राहुल अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल चांदी व्यापारी हैं। सोमवार की सुबह राजकुमार का चचेरा भाई अंकित बंसल निवासी गणपति एंक्लेव, सरस्वती कुंड एक करोड़ पांच लाख रुपये स्टेट बैंक में जमा कराने के लिए स्कूटी से निकला था।

सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला और पुरुष ने खुद को किया आग के हवाले

करीब 10.30 बजे बाग बहादुर चौकी से 50 मीटर दूर बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने अंकित से मारपीट कर बैग छीन लिया और भाग गए। दिनदहाड़े शहर के पॉश इलाके में हुई वारदात से सनसनी फैल गई।

सूचना पर एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह समेत अफसर भी पहुंच गए। फिलहाल पुलिस अंकित से जानकारी कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।

Exit mobile version