सरकारी कर्मचारियों की फर्जी आईडी बनाकर एक करोड़ तीन लाख का जीपीएफ हड़पने के मामले में चकबंदी विभाग गोरखपुर के लेखाकार, बस्ती के लेखपाल समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास करोड़ों की संपत्ति है। उसका भी रिकार्ड पुलिस ने तैयार किया है। चकबंदी विभाग के 28 कर्मचारियों के खाते से एक करोड़ से अधिक की हेराफेरी की गई है। सरकारी कर्मचारियों की कूटरचित आईडी बनाकर जीपीएफ के नाम पर राजकीय धन का गबन करने वाला गिरोह के पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
इसमें अरुण वर्मा पुत्र स्व मोहन लाल निवासी ग्राम भरबलिया बुजुर्ग आजाद चौक थाना रामगढ ताल जनपद गोरखपुर (एकाउन्टेन्ट चकबन्दी विभाग गोरखपुर ), राजेश पाठक पुत्र केदारनाथ पाठक निवासी ग्राम कोल्हमपुर विसेन पठकौली थाना नवाबगंज जनपद गोंडा (लेखपाल हरैया तहसील बस्ती). नानमून मौर्या पुत्र रामकेवल मौर्या निवासी गेड़सर मुरावन पुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा हाल पता कोल्हमपुर थाना नवाबगंज जनपद गोंडा (ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक वजीरगंज ), अरुण श्रीवास्तव पुत्र रामलोचन श्रीवास्तव निवासी ग्राम इमलिया गुरदयाल थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा (एजेन्ट एसबीआई लाईफ एशोरेन्स) तथा प्रदीप दुबे पुत्र दुर्गा प्रसाद दुबे निवासी पुरे परसदा पोखरा थाना तरबगंज जनपद ( ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक ) को पुलिस ने धर दबोचा है।
पूरी दुनिया ने माना यूपी सरकार के कोविड प्रबंधन का लोहा: डॉ. दिनेश शर्मा
इनके पास से 26 लाख 75 हजार नगद व 4 खातों में एक करोड़ 32 लाख रुपये फ्रीज कराये गये। (कुल बरामदगी 1 करोड़ 58 लाख 75 हजार) के अलावा डेस्कटाप, लैपटाप, मोबाईल फोन, टेबलेट, फर्जी चकबंदी विभाग के कर्मचारियों की 28 आईडी बरामद किये गए हैं।
अरुण वर्मा के पास एक मकान अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ स्थित बुद्ध विहार कालोनी तारामण्डल गोरखपुर, 04 एकड़ जमीन झंगहा गोरखपुर अनुमानित कीमत 2 करोड़, एक ज्वैलरी शॉप स्थित आजाद चौक में, 60 लाख निवेश, दो प्लाट नौसड़ गोरखपुर अनुमानित कीमत 50 लाख है।
लखनऊ: साधु के वेश में मादक तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद
राजेश पाठक के पास 30 कमरों का हास्टल अनुमानित कीमत 3 करोड़ जनपद अयोध्या, देवकाली में एक मकान अनुमानित कीमत 50 लाख, बूथ नं 4 अयोध्या में प्लाट अनुमानित कीमत 20 लाख, कोल्हमपुर में जमीन अनुमानित कीमत 20 लाख, शाहपुर में जमीन अनुमानित कीमत 12 लाख, 22 लाख का सामान बिजली की दुकान में बेचने के लिये शामिल है।