Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सराफा व्यापारी के घर एक करोड़ की चोरी, पुलिस महकमे में मचा हडकंप

Stole

Stole

महोबा के कुलपहाड़ में कोतवाली से चंद कदम दूर बुधवार की रात चोरों ने सराफा व्यापारी के आवास में चोरी की। मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने लॉकर में रखे पांच लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। पीड़ित व्यापारी ने करीब एक करोड़ रुपये की चोरी होने की कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एएसपी और सीओ महोबा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी के खुलासे के लिए टीमें गठित की हैं। कस्बा कुलपहाड़ के मोहल्ला हटवारा निवासी राजू सोनी की मुख्य बाजार में चंद्रा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। प्रतिदिन दुकान बंद करने के बाद वह आभूषण घर ले आते थे। बुधवार की सुबह राजू की पत्नी की अचानक हालत बिगड़ गई। उनका इलाज कराने के लिए वह मकान पर ताला लगाकर झांसी चले गए। गुरुवार की सुबह वापस घर लौटने पर घर का दरवाजा खुला मिला।

अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी और लॉकर टूटे मिले। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अपर एसपी आरके गौतम, सीओ रामप्रवेश राय कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया। पीड़ित ने बताया था कि पत्नी की तबियत खराब होने पर वह झांसी इलाज को गए थे।

जहरीली शराब मामले में वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी को STF ने किया गिरफ्तार

रात हो जाने के चलते वह मऊरानीपुर स्थित ससुराल में रुक गए। सुबह पत्नी को ससुराल में छोड़कर घर वापस लौटने पर घटना की जानकारी हुई। बताया कि लॉकर में रखे पांच लाख रुपये, एक किलो से अधिक सोने के आभूषण और ढाई किलो चांदी के जेवर और अन्य सामान चोर ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत करीब एक करोड़ है।

बताया कि घर में उसके परिवार के अलावा ग्राहकों और दुकान का सोना रखा था। जिसकी सूची वह बाद में पुलिस को सौंपेंगे। उधर एसपी सुधा सिंह का कहना है कि कस्बा कुलपहाड़ में सराफा व्यापारी के घर से चोरी होने की घटना सामने आई है। अफसरों को मौके पर भेजा गया। खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के साथ फील्ड यूनिट व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। जल्द ही घटना का अनावरण कराया जाएगा।

शबाना आज़मी को महंगा पड़ा ऑनलाइन शराब मंगवाना, हुईं ठगी का शिकार

महोबा में सराफा व्यापारी के आवास से करीब एक करोड़ की चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही तमाम व्यापारी पीड़ित के आवास पहुंचे। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी, महामंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, तहसील अध्यक्ष रामराजा सोनी, रामकुमार सोनी, हिमांशु मणि, बृजेंद्र द्विवेदी, कल्पित अग्रवाल समेत तमाम व्यापारियों में घटना को लेकर आक्रोश दिखा।

पीड़ित का आवास थाने से चंद कदम की दूरी पर होने के बाद भी घटना होने से पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लग रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि एक वर्ष के अंदर छह से अधिक चोरी की घटनाएं हुईं हैं। आजतक एक भी घटना का खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने जल्द घटनाओं का खुलासा कराए जाने की मांग की है।

Exit mobile version