मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नारी सशक्तिकरण मुहिम के तहत प्रदेश के थाना सर्किलो में एक दिवसीय कोतवाल बनाए जाने के अभियान के क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) कैप्टन एम एम बेग ने 11वीं की मेधावी छात्रा मधु वासुदेव को सदर कोतवाली का प्रभारी कोतवाल बनाया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र में स्तिथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा 15 वर्षीय मधु ने कोतवाल के रूप में सदर कोतवाली का निरीक्षण कर अभिलेखों को जांचा परखा और सभी का परिचय लिया,तत्पश्चात वह चौकी सदर में पहुंची जहां पर प्रभारी सतीश कुशवाहा व उनकी टीम का परिचय लिया।
प्रेम प्रसंग में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी सहयोगी टीचर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही योजना के अंतर्गत व्यापारियों से मिली जिसमें अजय जैन साइकिल की दुकान पर पहुंच कर उन्होंने व्यापारियों की हितों की जानकारी ली और व्यापार में हो रही परेशानियों को भी समझा, मोबाइल शॉप के संचालक देवेंद्र जैन डिस्को व भारत बाजार गिरीश कांलड़ा के प्रतिष्ठान पर पहुंची जहां पर ग्राहकों की सुविधाओं को जाना।
वहीं तुवन मन्दिर चौहारे पर यातायात नवबंर माह के तहत ई-चालान किये जिसमें मीडिया कर्मी नासिर शेख का मास्क नहीं लगाने तथा एक अन्य नागरिक का ई चलान किया ।
शहर का भ्रमण कर नारी सुरक्षा का भी जायजा लिया।