पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पर्वू राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की वहीं श्री टंडन के सम्मान में प्रदेश में मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
श्री कुमार ने मंगलवार को यहां अपने शोक संदेश में कहा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री टंडन एक लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् थे। बिहार के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल अविस्मरीणीय रहेगा। उन्होंने बिहार में उच्च शिक्षा के विकास को गति प्रदान की।
मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल लालजी टंडन जी का निधन दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक की इस घड़ी में स्व० टंडन जी के परिजनों से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। बिहार सरकार द्वारा एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।https://t.co/QpijmLEqB8
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 21, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री टंडन ने उत्तर प्रदेश में भी लखनऊ के सांसद तथा राज्य के विभिन्न विभागाें के मंत्री पद पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उन्होंने कहा, “श्री टंडन के साथ मेरा व्यक्ति संबंध था और उनके निधन का समाचार सुनकर मुझे बेहद दुख पहुंचा है।” स्व. टंडन के सम्मान में बिहार सरकार ने 21 जुलाई को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने श्री टंडन के पुत्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन और दूसरे पुत्र सुबोध टंडन से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता श्री टंडन का मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। वह पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार आज शाम किया जायेगा।