Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रीय पशु नियंत्रण योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

National Animal Control Scheme

National Animal Control Scheme

पशुपालन विभाग, उप्र द्वारा आज राष्ट्रीय पशु नियन्त्रण योजना (NADRS) अन्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों से नामित नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 संतोष कुमार मलिक, निदेशक, प्रशासन एवं विकास एवं डा0 रामपाल सिंह, निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा0 जितेन्द्र रजावत, एन0डी0डी0बी0 आन्नद गुजरात एवं सुश्री सुनिता कुमारी, पी0एम0ए0, भारत सरकार द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा0 जितेन्द्र रजावत, एन0डी0डी0बी0 आनन्द गुजरात द्वारा इनाफ पोर्टल पर टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान की आन लाइन रिपोर्टगिंग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही डा0 नायक द्वारा इनाफ पोर्टल पर पशुओं के पंजीकरण के सम्बन्ध मंे क्षेत्रीय अधिकारियों की समस्यों के समाधान का प्रयास किया।

सीवर कार्य के कारण खुदी हुई सड़कों का कार्य 31 मार्च तक पूरा करें : ब्रजेश पाठक

सुश्री सुनिता कुमारी, पी0एम0ए0 भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पशु नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित एफ0एम0डी0 टीकाकरण अभियान के दौरान प्रेषित की जा रही विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के बारे में प्रदेश से आये समस्त अधिकारियों को अवगत कराया। डा0 रामपाल सिंह, निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को एन0ए0डी0आर0एस0/एन0ए0डी0सी0पी0 के बारे में निरन्तर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गयो।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा0 अरविन्द कुमार सिंह, अपर निदेशक, गोधन विकास, डा0 हरदेव सिंह यादव, अपर निदेशक, ग्रेड-1, नियोजन, डा0 एस0के0 अग्रवाल, संयुक्त निदेशक, इपीडी0, डा0 ए0के0 वर्मा, संयुक्त निदेशक, कुक्कुट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन डा0 ए0के0 वर्मा, संयुक्त निदेशक, मुख्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 एस0एम0 प्रसाद, उपनिदेशक, इपिडिमियोलाॅजी, पशुपालन विभाग, उ0प्र0 द्वारा किया गया। अन्त में डा0 एस0 के0 अग्रवाल, संयुक्त निदेशक, इपीडी0 द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये समस्त अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Exit mobile version