Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक और ट्रॉला की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

महोबा। जिले के कबरई क्षेत्र में आज एक ट्रक और ट्राला की आमने.सामने हुई जोरदार भिड़ंत (Truck-Trolley Collision) में एक व्यक्ति की मौत हो गई हो गई और तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस उप अधीक्षक आर पी राय ने बताया कि कानपुर.सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बरबई तिराहा के पास हुई दुर्घटना के समय ट्रक यहां कबरई स्थित स्टोन क्रेसर से ग्रिट लोड करके कानपुर की ओर जा रहा था। तभी सामने से बेहद रफ्तार में आ रहा अनियंत्रित ट्राला सीधे ट्रक से जा भिड़ा (Truck-Trolley Collision) । यह टक्कर इतनी जोरदार रही कि ट्राॅला का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। जिससे ट्रक चालक बुरी तरह से कुचल कर मौके पर ही मौत का शिकार बन गया जबकि ट्राला का चालक और दोनों वाहनों के खलासी बुरी तरह से घायल हो गए।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक रवि प्रताप के शव को क्षत-विक्षत हालत में मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महोबा के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराये गए ट्राॅला चालक रोहित पांडेय की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दोनों गाड़ियों के खलासियों ओमप्रकाश व दिनेश को सघन चिकित्सा कक्ष में रखकर इलाज किया जा रहा है।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना (Truck-Trolley Collision) के चलते वाहनों का आवागमन रुक जाने से करीब दो घण्टे तक कानपुर-सागर राजमार्ग में जाम लगा रहा। पुलिस द्वारा क्रेन मशीन मंगाकर दोनों गाड़ियों को सड़क से हटाए जाने के बाद राजमार्ग में वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

Exit mobile version