रोडवेज बस व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में एक बराती की मौत हो गई है। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अयोध्या की तरफ से आ रही रोडवेज बस व बोलेरो की खोरहसा के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इसमें 04 महिलाएं, 03 बच्चों समेत 12 लोग सवार थे। जिसमें कोतवाली क्षेत्र के पोटरगंज निवासी राकेश 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कनहेज 60 वर्ष, सुभाषवती 50 वर्ष, राना 35 वर्ष, श्याम पता 50 वर्ष, धुनिया 45 वर्ष, गायत्री 45 वर्ष, मानसी 05 वर्ष, प्रियांशु 06 वर्ष, प्रियांशी 04 वर्ष, रिंकू 17 वर्ष सहित 11 लोग घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर रात खोरहसा पांडेपुर के पास प्रयाग डिपो की रोडवेज बस व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई है। जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज सुचारू रूप से चल रहा है। बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित है। चार लोगों को काफी चोटें आई हैं। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है। सभी लोग देहात कोतवाली के गांव नवलगंज निवासी हैं। वजीरगंज के रसूलपुर बारात जा रहे थे। पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
जन्मदिन पर आडवाणी के घर पहुंचे पीएम मोदी, केक काटकर हुआ सेलिब्रेशन
घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं।