रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज इलाके में मालगाड़ी (Train) की चपेट में आकर एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने आज बुधवार को बताया कि लालगंज में रेलवे ट्रैक के पास ही एक खेत मे अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि आसपास के चश्मदीद गवाहो के अनुसार यह व्यक्ति धीमी गति से आ रही मालगाड़ी (Train) की चपेट में आ गया था। उसके बाद यह गिर पड़ा और फिर उठ कर किसी तरह से खेत तक गया वही इसकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रक्तस्राव आदि होने और अंदर भी गंभीर रूप से चोट लगने से इसकी मृत्यु हुई हो।
शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई और मौके की जांच की गई व सबूत इकट्ठे किये गए फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्ही के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।