कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान फिर से बम ब्लास्ट (Bomb Blast) की घटना घटी है। बम विस्फोट की घटना शनिवार को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूट के खेत में बम बांधने का काम चल रहा था। उसी से विस्फोट हुआ और विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई है, जबकि तीन लोगों की बम विस्फोट (Bomb Blast) से घायल होने की खबर है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बेलडांगा के कापासडांगा इलाके में शनिवार सुबह से दस बदमाश बम बांध रहे थे। उसी समय आकस्मिक विस्फोट हो गया। इनमें गंभीर रूप से घायल अलीम को बेलडांगा ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अन्य दो घायल युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। स्थानीय निवासियों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि कानूनी परेशानी से बचने के लिए उन्हें कहीं और छिपा दिया गया है।
फर्जी दस्तावेजों पर भारतीय छात्रों को कनाडा भेजने वाला ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक अलीम शेख बेलडांगा के नहुनपाड़ा इलाके का रहने वाला है। इसे लेकर मुर्शिदाबाद में राजनीति गरमा गई है। मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जयंत दास ने आरोप लगाया, ”जो मारा गया वह बम बनाने वाला था। वह तृणमूल के बदमाशों के लिए काम कर रहा था। पड़ोस में बम (Bomb Blast) जमा किये जा रहे हैं। लेकिन पुलिस निष्क्रिय है।”
तृणमूल ने सभी आरोपों से इनकार किया। तृणमूल मुर्शिदाबाद जिले के अध्यक्ष अपूर्ब सरकार ने दावा किया, ”जब भी कोई आपराधिक घटना होती है तो तृणमूल से जुड़ने की प्रवृत्ति वास्तव में राजनीतिक दिवालियापन है। पुलिस को दोषियों के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करने दें।”