Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दहेज में मिली कार बनी यमराज, पूजन के दौरान टक्कर से एक की मौत

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

इटावा। जनपद में थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी मैरिज होम में शादी की रस्म पूरी होने के बाद दहेज में मिली कार (Car) का पूजन होने के दौरान अनाड़ी दूल्हे से अचानक गाड़ी स्टार्ट हो गई। इस दौरान गाड़ी से कुचलकर दूल्हे की बुआ की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

निजी मैरिज होम के सुरक्षा कर्मी ने बताया कि मैरिज होम में शादी होने के बाद दहेज में मिली कार का पूजन करवाया जा रहा था और चालक की सीट पर दूल्हा बना पीएसी का सिपाही अतुल बैठा था। पूजन के दौरान पंडित के द्वारा नारियल को पहिए के नीचे रखकर उस पर पहिया चढ़ाने के लिए कहा गया।

दूल्हे ने गाड़ी को स्टार्ट करने के बाद जैसे ही गेयर डाला तो कार के सामने खड़ी दूल्हे की बुआ समेत पांच लोग नीचे दबकर कुचल गए। हादसे में दूल्हे की बुआ सरला देवी की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत निजी मैरिज होम में तिलक समारोह का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अनियंत्रित हुई कार के नीचे आ जाने से दूल्हे की बुआ की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है। पुलिस को अभी लिखित में कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version