Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले बड़ा हादसा, टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घायलों को अस्पताल भेज राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

दरअसल, गुरुवार सुबह से हो रही बारिश के कारण बाबा बागेश्वर के भक्त टिन शेड के नीचे खड़े थे। इसी दौरान शेड गिरा तो भगदड़ मच गई और तमाम लोग नीचे गिर गए।

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल (50) के रूप में हुई है। उनके दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया कि श्यामलाल के सिर में टेंट से निकला एक लोहे का एंगल लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राजेश कुमार कौशल स्वयं और परिवार के अन्य सदस्य सौम्या, पारुल और उन्नति सहित 3 से 4 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। सभी घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजेश ने बताया कि वे अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ बुधवार रात को ही अयोध्या से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंचे थे। शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है और वे गुरुवार सुबह उनके दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। जिला अस्पताल के डॉ. नरेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से लाया गया था और परिजनों ने टेंट गिरने से हादसा होने की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि हम सब मंच के पास खड़े थे, बारिश हो रही थी। ऐसे में हम पानी से बचने के लिए टेंट में आ गए। पानी भरने से टेंट नीचे आ गिरा। इससे भगदड़ मच गई और टेंट के नीचे करीब 20 लोग दब गए। ये हादसा बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले हुआ, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए।

Exit mobile version