देवरिया। जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में रविवार को विद्युत (Electrocution) फाल्ट ठीक कर रहे एक संविदा कर्मी समेत तीन लोग बुरी तरह से झुलस गये। जिसमें एक मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के माही गंज स्थित विद्युत उप केंद्र के पास रविवार को 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन का तार जोड़ते समय करंट (Electrocution) की चपेट में आने से एक संविदा लाइनमैन समेत तीन लोग झुलस गए। जिसमें सुमित पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संविदा विद्युतकर्मी जितेंद्र निषाद और बलराम विश्वकर्मा झुलसने से गम्भीर रूप से घायल है और उनका उपचार देवरिया मेडिकल कालेज में हो रहा है।
उन्होने बताया कि माहीगंज गांव के पास आज सुबह 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा था जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। संविदा लाइनमैन जितेंद्र कुछ ग्रामीणों को लेकर ठीक कराने पहुंचे थे। बताया जाता है कि तार खींचते समय ऊपर से गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के तार से छूने के वजह यह हादसा हुआ है।