Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैरिज होम की दीवार गिरने से एक की मौत, मालिक सहित तीन घायल

Death

death

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक नवनिर्मित मैरिज होम की दीवार गिरने (wall collapse) से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गयी। जबकि मैरिज हो मालिक सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना नारखी क्षेत्र के गांव गढ़ी सिधारी में जहान सिंह मैरिज होम बनवा रहे है। उनके मैरिज होम पर राजमिस्त्री कार्य कर रहे है। शनिवार को अचानक नवनिर्मित मैरिज होम की एक दीवार भरभराकर गिर (wall collapse) पड़ी।

जिसके नीचे वहां से गुजर रहा गांव का ही यतेन्द्र (22) पुत्र छोटे लाल, मैरिज होम मालिक जहान सिंह उसका बेटा भूरी सिंह व राजमिस्त्री भीम चन्द्र दब गये। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

ग्रामीणों ने प्रयास कर सभी को बाहर निकाला और आनन फानन में उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लेकर आये। जहां चिकित्सक ने यतेन्द्र को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। जवकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर आगरा रैफर कर दिया है। यतेन्द्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version