सुलतानपुर। जयसिंहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पीपरी भावीपुर तिलक समारोह में बीतीरात हुए हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गयी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समारोह में शामिल पांच लोगों को हिरासत मे लेकर जांच शुरु कर दी है।
जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी डॉक्टर कृष्णकांत सरोजनी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि विजय शंकर पांडे के पुत्र शैलेंद्र पांडे का तिलक का कार्यक्रम हो रहा था। बीती रात तिलक के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में दोस्तपुर थाना के कोहरा निवासी शेषमणि पांडे की गोली लगने से मृत्यु हो गई।
पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर पांच लोगों को चिन्हित किया गया है, जिसमें विजय शंकर पांडे, उनके पुत्र शैलेंद्र पांडे, जय प्रकाश पांडे,अरविंद मिश्रा और विनोद मिश्रा को हिरासत में लिया गया। इस दौरान एक बिना नम्बर की बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है।