Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंटेनर ने ट्रक और कार को मारी टक्कर, उरई जेलर घायल

Jhansi Road Accident

Jhansi Road Accident

झांसी। झांसी -कानपुर हाईवे पर रविवार को एक भीषण हादसे (Road Accident)  में झांसी की ओर आ रहे कंटेनर ने ट्रक और कार में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कंटेनर में लगी आग की चपेट में आकर चालक की झुलसने से मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि झांसी-कानुपर हाईवे पर मोंठ थानाक्षेत्र में हुए इस हादसे (Road Accident) में उरई के जेलर प्रदीप कुमार और उनका ड्राइवर जख्मी हो गये हैं। दोनों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि दोनों ही सुरक्षित हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि कंटेनर जिस पर गाड़ियां लदीं थी और इस पर नागालैंड का नंबर है। यह झांसी की ओर जा रहा था, इसके अनियंत्रित होकर झांसी से जालौन की तरफ जा रही एक छोटी गाड़ी और ट्रक से टकरा गया । इस ट्रक का ड्राइवर सुरक्षित है। कार में उरई के जेलर प्रदीप कुमार सवार थे। हादसे में उन्हें और उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आयीं है और देानों ही सुरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में अनियंत्रित हुए कंटेनर में आग लग गयी । कंटेनर चालक के केबिन में फंसने से झुलसने के कारण मौत हो गयी। इस दुर्घटना ने हाईवे पर जाम लग गया लेकिन दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची।दुर्घटना में कोई और हताहत नहीं हुआ है। हाईवे पर एक ओर के जाम को भी खुलवा दिया गया है।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया।

Exit mobile version