Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बोर्ड परीक्षा में नकल करने से रोका तो चल गईं गोलियां, एक छात्र की मौत

One died in firing during board exam

One died in firing during board exam

सासाराम। बिहार के सासाराम में एक परीक्षा केंद्र में आंसर शीट देखकर नकल नहीं करने देने पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक 16 साल के छात्र की मौत हो गई। विवाद में शामिल सभी छात्र 10वीं की परीक्षा (Board Exam) दे रहे थे। पुलिस ने हथियार के साथ एक नाबालिक लड़के को पकड़ा है।

घटना धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास की है जहां 10वीं की परीक्षा (Board Exam) चल रही थी। परीक्षा केंद्र में आंसरशीट देखकर नकल नहीं करने देने पर छात्रों में विवाद हो गया। दो गुट आपस में भिड़ गए। गोलीबारी में जहां एक छात्र की मौत हो गई वहीं एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल है।

मृतक अमित कुमार डेहरी के शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव का बेटा था। विवाद में शामिल सभी लड़के हाई स्कूल डेहरी के छात्र हैं। इन सभी का एग्जाम सेंटर सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल में है।

नकल कराने पर लगेगा इतना करोड़ रुपए…, UP बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया पर सरकार सख्त

जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान जब एग्जाम हॉल के अंदर आंसर शीट से नकल नहीं करने दी गई, तो कुछ लड़कों ने बवाल कर दिया। इस विवाद में मारपीट के दौरान ही फायरिंग हुई तो दो छात्रों को गोली लग गई। इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र संजीत कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया है।’

Exit mobile version