ऋषिकेश। ऋषिकेश- शिवपुरी मार्ग पर खारा स्रोत के पास यात्रियों से भरी डबल डेकर बस मुनी की रेती पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास पलट (Bus overturns) गई। बस में 65 यात्री सवार थे। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं जबकि एक महिला यात्री की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया है।
मृतक महिला यात्री का नाम इंदु देवी बताया जा रहा है, जो बलिया के मजुआ की रहने वाली हैं। बस को भद्रकाली होते हुए मुनिकी रेती पार्किंग में आना था। भद्रकाली से आगे अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया।
SSI रमेश कुमार सैनी ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। पास के अस्पताल में सभी को इलाज के लिए भेजा गया है। वहां से 8 लोगों को AIIMS के लिए रेफर कर दिया गया है।
ब्रेक फेल होने के बाद अनकंट्रोल हुई बस
जानकारी के मुताबिक बस में 65 पैसेंजर्स थे, जो उत्तर प्रदेश के बलिया से आ रहे थे। तभी खारा श्रोत के पास बस का ब्रेक फेल गया। ब्रेक फेल होने के बाद बस पहले तो एक पोल से टकराई, उसके बाद पहाड़ से टकरा गई।
31 जुलाई तक गोरखपुर से स्पाइस जेट की सभी उड़ानें निरस्त
पहाड़ से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क पर लहराने लगी। देखते ही देखते बस पीडब्ल्यूडी तिराहे पर पलट गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बमुश्किल यात्रियों को बाहर निकाला और पास के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया।